सोशल मीडिया ही नहीं, मीडिया हाउस भी लगातार ये अपराध करते हैं. किताबों इंटरनेट से लोगों के शेर, तस्वीर, वीडियो, कार्टून, कैरिकेचर कट कॉपी पेस्ट मारते हैं. बिना अनुमति. बेशर्मी और तब दिखती है जब सामने वाले से पूछना तो दूर, उसका क्रेडिट तक नहीं देते.
ट्वीटर पर प्रसाद भट्ट ने लिखा है कि टाइम्स ऑफ इंडिया ने रणबीर दीपिका पर उनका बनाया अलादीन वर्जन चुरा लिया. यहां तक की नाम भी क्रॉप कर दिया.
टाइम्स समूह बड़ा समूह है. आर्टिस्ट को पेमेंट देने में कोई दिक्कत नहीं हो सकती. लेकिन कम से कम क्रेडिट तो दिया ही जाना चाहिए.
पिक्चर साभार- प्रसाद भट्ट के ट्वीटर पोस्ट से.

https://twitter.com/PrasadPBhat/status/1057156372339585025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here