कुनाल कामरा मेरे पंसदीदा कॉमेडियन हैं. स्टैंडअप में उनके स्टायर्स का मैं फैन हूं. उनका भक्तो को लतियाने का अंदाज गजब है. उनकी कॉमिक गालियां मुझे बहुत पसंद हैं…
लेकिन हवाई जाहज में उन्होंने अर्नब को जो घेरा, वो मुझे जायज नहीं लगता. इसलिए नहीं कि मैं एक जर्नलिस्ट हूं और मेरे तबके के एक महारथी का पक्ष ले रहा हूं. बल्कि इसलिए कि राह चलते कोई कहीं मिले तो आप जबरन उससे सवाल जवाब कैसे कर सकते हैं. वास्तव में तो ये हक किसी पत्रकार को भी नहीं. आप वैचारिक मुद्दे पर किसी को घेरना चाहते हैं, घेरिए. पर उससे समय लीजिए, फिर सवाल कीजिए. उसकी निजता में हनन तो जायज नहीं.
मंगलवार को कामरा का ट्वीट देखा. तभी से वो ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. मैं तभी से सोच रहा हूं कि कामरा ने अर्नब गोस्वामी को घेरा, वो चुप रहे. रिएक्ट नहीं किया. अर्नब की ओर से तो कोई बयान भी नहीं आया है. हां कामरा की इस हरकत पर कई फ्लाइंग कंपनियों ने उन्हें बैन कर दिया है.
पर कामरा के विपरीत विचारधारा वाला कोई राह चलते जब कुनाल कामरा को घेरेगा तब.. तब क्या रिएक्शन होगा..
लिमिट सबके लिए जरूरी है. अर्नब अपने चैनल पर कुछ भी करते हों, कारा अपने स्टैंडअप में कुछ भी करते हों, वो उनकी अपनी मिल्कियत है, पर सार्वजनिक स्थानों पर तो लिमिट और भी जरूरी है.
-अमित शर्मा
#kunalkamra #Arnab #ArnabGoswami #unacceptable

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here